CBSE: 10वीं-12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए नई गाइडलाइंस और SOP जारी, स्कूलों को पालन करना के सख्त निर्देश

CBSE: सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल/इंटरनल असेसमेंट के लिए 1 जनवरी से 14 फरवरी 2026 तक मार्क्स उसी दिन अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। मार्क्स अपलोड होने के बाद कोई सुधार नहीं होगा। रेगुलर और प्राइवेट दोनों छात्रों के लिए अलग दिशानिर्देश जारी किए गए। नीचे सभी दिशानिर्देशो का पीडीएफ दिया गया है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन, प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट के लिए नई गाइडलाइंस और स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOPs) जारी किए हैं। बोर्ड के एग्जामिनेशन बाय-लॉज और स्कीम ऑफ स्टडीज के अनुसार हर वर्ष प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट कराए जाते हैं, लेकिन इंस्ट्रक्शन्स और प्रक्रिया में एकरूपता बनाए रखने के लिए इस साल कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं।

सीबीएसई ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे सभी नए SOPs का सख्ती से पालन करें और तय समयसीमा के भीतर असेसमेंट पूरे करें। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि इस वर्ष चार परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, इसलिए समय प्रबंधन बेहद अहम होगा।

साथ ही स्कूलों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि वेब-पोर्टल पर अपलोड किए जाने वाले मार्क्स बिल्कुल सही हों, क्योंकि बाद में किसी प्रकार का संशोधन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

प्रैक्टिकल आंसर बुक में जोड़ा गया एक अतिरिक्त फीचर

सीबीएसई ने यह भी बताया है कि प्रैक्टिकल आंसर बुक में अब एक अतिरिक्त फीचर जोड़ा गया है, जिसमें दोनों परीक्षकों (Internal + External) को यह अंडरटेकिंग देना होगी कि सभी डेटा सही तरीके से अपलोड किया गया है।

प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथियां

सीबीएसई ने कक्षा 10 और 12 के प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन, प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट के आयोजन की तिथियां भी जारी कर दी हैं। नियमित सत्र वाले स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी 2026 से 14 फरवरी 2026 के बीच आयोजित की जाएंगी।

वहीं, शीतकालीन (विंटर बाउंड) क्षेत्रों में स्थित स्कूलों के लिए यह परीक्षाएं पहले ही संचालित की जाएंगी। इन स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन 6 नवंबर 2025 (गुरुवार) से 6 दिसंबर 2025 (शनिवार) तक किया जाएगा।

नियमित सत्र वाले स्कूल 1 जनवरी 2026 से 14 फरवरी 2026
शीतकालीन (विंटर बाउंड) स्कूल 6 नवंबर 2025 से 6 दिसंबर 2025
सीबीएसई ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने संस्थानों में उपरोक्त तिथियों के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षाओं की समयसारणी तैयार करें और निर्धारित समयावधि के भीतर ही संपूर्ण प्रक्रिया को पूरा करें।

रेगुलर छात्रों के लिए दिशानिर्देश

  • प्रैक्टिकल/प्रोजेक्ट/इंटरनल असेसमेंट सिर्फ उन्हीं रेगुलर छात्रों के लिए होंगे, जिनका नाम LOC के माध्यम से स्कूल द्वारा भेजा गया है।
  • किसी छात्र का नाम सूची में न मिलने पर स्कूल को तुरंत क्षेत्रीय कार्यालय (Regional Office) से संपर्क करना होगा।
  • स्कूल यह सुनिश्चित करेंगे कि वास्तविक छात्र ही परीक्षा में उपस्थित हो रहा है।

प्राइवेट छात्रों के लिए नियम

  • प्राइवेट उम्मीदवारों के प्रैक्टिकल/प्रोजेक्ट/इंटरनल मार्क्स CBSE की तय नीति और परीक्षा उपविधियों (Examination Bye-laws) के अनुसार ही दिए जाएंगे।
  • यदि किसी कारण से प्रैक्टिकल दोबारा करवाना आवश्यक हुआ, तो यह प्रक्रिया भी बोर्ड की नीति के अनुरूप ही होगी।
  • स्कूलों को सभी प्राइवेट उम्मीदवारों को बोर्ड की पूरी नीति स्पष्ट रूप से बताने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *