बहुप्रतीक्षित CLAT 2026 परीक्षा का आयोजन 7 दिसंबर देशभर के परीक्षा केंद्रों पर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) देश की विभिन्न नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज़ (NLUs) में प्रवेश हेतु हर वर्ष आयोजित होता है। छात्रों और विशेषज्ञों के अनुसार इस वर्ष का पेपर आसान से मध्यम स्तर का रहा।
📌 विषयवार विश्लेषण:
विषय प्रश्नों की संख्या कठिनाई स्तर अच्छा स्कोर
इंग्लिश लैंग्वेज 24 मध्यम 16–18
जीके और करेंट अफेयर्स 28 आसान 23–24
लीगल रीजनिंग 30 मध्यम 24–26
लॉजिकल रीजनिंग 26 मध्यम 16–18
क्वांटिटेटिव टेक्निक्स 12 मध्यम 6–8
लॉजिकल रीजनिंग सेक्शन को छात्रों ने थोड़ा अनपेक्षित बताया क्योंकि इसमें क्रिटिकल रीजनिंग की अपेक्षा एनालिटिकल रीजनिंग अधिक पूछी गई थी।
—
🎯 संभावित कट-ऑफ जारी
CLAT विशेषज्ञ एवं लॉ प्रेप ट्यूटोरियल देहरादून के डायरेक्टर एस.एन. उपाध्याय के अनुसार इस वर्ष विभिन्न श्रेणियों के लिए संभावित कट-ऑफ इस प्रकार रह सकती है:
श्रेणी टॉप 3 NLU टॉप 10 NLU अन्य NLU
General. 95 85 75
SC 85. 68 62
ST 82 65 56
OBC 90 82 78
EWS 91 80 78
PwD 80 60 50
परीक्षा दे चुके छात्रों में अब परिणाम को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। अनुमान है कि कंसोर्टियम जल्द ही आंसर की और परिणाम जारी करेगा।
