Dehradun Milap : उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित हेमकुंड साहिब के कपाट बुधवार (11 अक्टूबर) को बंद होंगे। जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। कपाट बंद होने के लिए बड़ी संख्या में पंजाब, चंडीगड़, दिल्ली, हरियाणा से तीर्थयात्री गोविंदघाट और घांघरिया पहुंचने लगे हैं। हेमकुंड साहिब प्रंबधक ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा भी गोविंदघाट पहुंच गए हैं। वह मंगलवार को हेमकुंड साहिब के लिए रवाना होंगे। इस वर्ष हेमकुंड साहिब के दर्शनों को 175000 तीर्थयात्री पहुंचे हैं।
बिंद्रा ने बताया कि बुधवार को हेमकुंंड साहिब के कपाट बंद होने की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू होगी। सुखमणि पाठ के बाद सवा ग्यारह बजे सबद कीर्तन होगा। करीब सवा घंटे बाद इस साल की अंतिम अरदास पढ़ी जाएगी। अपराह्न एक बजे गुरुग्रंथ साहिब का हुक्मनामा लिया जाएगा।
इसके बाद पंच प्यारों की अगुवाई में पवित्र गुरुग्रंथ साहिब को दरवार साहिब से सतखंड में लाया जाएगा। अपराह्न ठीक डेढ़ बजे शीतकाल के लिए हेमकुंड साहिब के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। इस मौके पर गोविंदघाट गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह भी मौजूद रहे।