क्लैट के सामान्य सवाल देख कर खिले छात्रों के चेहरे,शीर्ष-3 एनएलयू के लिए करीब 86 अंक तक कटआफ

देहरादून मिलाप : दून में एकमात्र परीक्षा केंद्र, आइएमएस यूनिसन विवि में कामन ला ऐडमिशन टेस्ट (क्लैट) का आयोजन किया गया। परीक्षा में 1032 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। अभ्यर्थियों ने पेपर सामान्य बताया है। विशेषज्ञों के अनुसार कटआफ 65 अंक तक रहने का अनुमान है। जबकि शीर्ष कालेजों के लिए यह लगभग 70 से 85 अंक तक रह सकती है। उधर, दस दिसंबर को दिल्ली एनएलयू में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा होगी।
क्लैट के माध्यम से देश के 55 विश्वविद्यालय व कालेजों में दाखिले होंगे। इनमें 24 नेशनल ला यूनिवर्सिटी तो 31 निजी क्षेत्र के विवि और कालेज शामिल हैं। परीक्षा विशेषज्ञ एवं ला प्रेप दून के निदेशक एसएन उपाध्याय ने बताया कि पेपर औसत रहा है। इस साल परीक्षा पैटर्न में बदलाव हुआ है। प्रश्न पत्र में 150 की जगह 120 सवाल थे। जिसमें लीगल रीजनिंग, लाजिकल रीजनिंग, क्वांटिटेटिव टेक्निक्स, इंग्लिश लैंग्वेज और करंट अफेयर से सवाल पूछे गए। बीते वर्षों में शीर्ष-3 एनएलयू के लिए कटआफ लगभग 66 प्रतिशत रही है। यानी 150 में से 100-110 अंक। इस हिसाब से नए पैटर्न में 120 में लगभग 80-85 अंक तक शीर्ष एनएलयू में दाखिले की संभावना बनेगी। टियर-2 और टियर-3 एनएलयू में शीर्ष एनएलयू की तुलना में कटआफ कम होगी। जबकि कुछ एनएलयू में प्रवेश के लिए 50 प्रतिशत स्कोर भी पर्याप्त होगा।

संभावित कटआफ
एनएलयू – सामान्य -एससी -एसटी -ओबीसी -ईडब्ल्यूएस -दिव्यांग
टाप-3 एनएलयू  86-57 -50 -80- 81 -75
टॉप-10 एनएलयू  72-50 -45- 70-72- 65
अन्य एनएलयू  65 -42- 40- 55- 56-56

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *