देहरादून मिलाप : नेशनल ला यूनिवर्सिटी (एनएलयू) दिल्ली में यूजी और पीजी कोर्स में दाखिले के लिए रविवार को आल इंडिया ला एंट्रेंस टेस्ट (एलेट) का आयोजन किया गया। शहर में दून विश्वविद्यालय में एलेट के लिए एकमात्र केंद्र बनाया गया था। जहां 298 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।
परीक्षा 11 बजे से दोपहर एक बजे तक आफलाइन मोड (पेन और पेपर आधारित में आयोजित की गई। बीए एलएलबी में दाखिले के लिए परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे गए। इस साल समय को डेढ़ घंटे से बढ़ाकर 2 घंटे कर दिया गया। ला प्रेप देहरादून के निदेशक एसएन उपाध्याय के अनुसार यूजी के लिए प्रश्न पत्र थोड़ा लंबा, पर औसत था। उन्होंने बताया कि सामान्य ज्ञान मध्यम स्तर का था। करंट अफेयर्स और स्टेटिक जीके, दोनों से प्रश्न पूछे गए थे। रीजनिंग का सेक्शन थोड़ा कठिन था। इस सेक्शन में लीगल, एनालिटिकल और क्रिटिकल रीजनिंग थी। अंग्रेजी भाषा भी मध्यम था। ज्यादातर प्रश्न आसान और करने योग्य थे। उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्र देखकर सामान्य वर्ग के लिए संभावित कटआफ 75-80 अंक तक रह सकती है।
क्लैट का परिणाम जारी
कंसोर्टियम आफ नेशनल ला यूनिवर्सिटीज ने कामन ला एडमिशन टेस्ट (क्लैट) का परिणाम घोषित कर दिया है। जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट – consortiumofnlus.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट और स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।