‘ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025’ का देहरादून में किया आयोजन, सीएम धामी ने युवाओं को दिलाई ‘नशा मुक्ति’ की शपथ

Dehradun Milap : उत्‍तराखंड की धामी सरकार ने 2025 तक ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ का लक्ष्‍य निर्धारित किया है। देहरादून में मंगलवार को इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने मुख्‍य अतिथि के तौर पर शिकरत की। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्‍या में स्‍कूली छात्र-छात्राओं ने हिस्‍सा लिया। सीएम धामी ने कार्यक्रम में युवाओं को नशा मुक्‍त देवभूमि की शपथ दिलाई।

बता दें नशा मुक्‍त देशभूमि कार्यक्रम के तहत प्रदेश भर में नशा मुक्त कार्यक्रम आयेाजित किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को ये कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025′ कार्यक्रम में स्‍कूली छात्र-छात्राओं को
को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया इसके बाद ही नशे के दुष्‍परिणामों के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा ड्रग्‍स की देवभूमि मिशन 2025 का विषय बहुत महत्‍वपूर्ण है। उन्‍होंने कहा ये कार्यक्रम प्रदेश के युवाओं के लिए है। 2025 तक देवभूमि को नशे को समाप्‍त करने का राज्‍य सरकार का संकल्‍प है, उत्‍तराखंड से अवैध नशे को खत्‍म करना है।

सीएम ने कहा जब तक सभी लोग अभियान का स्तिसा नहीं बन जाते तब तक राज्‍य सरकार का ये अभियान साकार नहीं किया सकता है। सीएम धामी ने कहा राज्‍य के कई शिक्षा संस्‍थानों के पास नशे का जाल बुनता ता रहा है, इसे खत्‍म करनके लिए काम किया जाना चाहिए। कई बार युवा मजाक-मजाक और खेल-खेल में नशे की लत में पढ़ जा रहे है, उन्‍हें नशे से मुक्‍त करवा कर वापस सामान्‍य स्थिति में लाना बड़ी चुनौती होता है।

मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने बताया प्रदेश सरकार नशे की रोकथाम के लिए महिलाओं को सहभागी बनाने के लिए प्रयास कर रही है। इसके साथ ही सीएम ने बताया प्रदेश के चार जिलों में एडिक्‍शन ट्रीटमेंट फैसिलिटी के लिए केंद्र सरकार ने परमीशन दे दी है। सीएम ने आह्वान किया कि नशा मुक्‍त देवभूमि के लिए परिवार आयेर समाज स्‍तर पर मुहिम चलाने की आवश्‍यकता है। इस अभियान में लोगों को बढ-चढ़ कर हिस्‍सा लेना चाहिए।

सीएम ने इस अभियान को समय सीमी के अंदर सक्‍सेजन होने पर विश्‍वास जताते हुए कहा कि राज्‍य सरकार जो भी लक्ष्‍य तय करती हे उसका समय सीमा पूरा होने से पहले ही पूरा कर लेती है। उन्‍होंने कहा ऐसे में नशा मुक्ति देवभूमि 2025 के ल लक्ष्‍य को हम पूरा कर लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *