MCC कल करेगा पहले चरण के सीट आवंटन का परिणाम जारी, 5 सितंबर से राउंड-2 की काउंसलिंग

Dehradun Milap :  मेडिकल काउंसलिंग कमेटी द्वारा नीट यूजी काउंसलिंग के पहले चरण में हुई सीट आवंटन का परिणाम जारी किया जाएगा। एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग कोर्स में दाखिले के लिए सीट लॉकिंग प्रक्रिया 21 अगस्त को बंद हो गई है। एमसीसी ने च्वाइस फिलिंग और सीट लॉकिंग की अंतिम तिथि 20 अगस्त से बढ़ाकर 21 अगस्त की गई थी। पहले चरण के सीट आवंटन का परिणाम कल 23 अगस्त को जारी किया जाएगा। वहीं 24 अगस्त से 29 अगस्त के बीच अभ्यर्थियों को उन कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा, जहां की सीट उन्हें आवंटित की गई है। 30 अगस्त और 31 अगस्त को उम्मीदवारों का डाटा वेरिफिकेशन किया जाएगा।

एमसीसी काउंसलिंग से सरकारी कॉलेजों में ऑल इंडिया कोटा की 15 फीसदी सीटों और डीम्ड, केंद्रीय विश्वविद्यालय, ईएसआईसी, एएफएमएस संस्थानों, एम्स, जिपमर की 100 फीसदी सीटों पर दाखिला मिलेगा। वहीं 85 फीसदी सीटें स्टेट लेवल काउसंलिंग के जरिए भरी जानी है। बता दें कि काउंसलिंग प्रक्रिया 710 मेडिकल कॉलेजों की 1.10 लाख एमबीबीएस सीटों और बीडीएस की 27,868 सीटों के लिए हो रही है। इसके अलावा 1000 बीएससी नर्सिंग की सीटों पर दाखिला मिलेगा। देश की आयुष और पशु चिकित्सा कार्यक्रमो में कई सीट आवंटित की जाएंगी।

दूसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया 5 सितंबर से 10 सितंबर के बीच कराई जाएगी। वहीं दूसरे चरण का सीट आवंटन 11-12 सितंबर को होगा। बता दें कि नीट की काउंसलिंग के कुल चार चरण होंगे। दाखिला प्रक्रिया 30 अक्तूबर तक पूरी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज

  • नीट यूजी प्रवेश पत्र, रैंक लैटर या स्कोरबोर्ड
  • पहचान प्रमाण
  • कक्षा 10 और 12 के प्रमाण पत्र और अंकतालिका
  • अनंतिम आवंटन पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र या विकलांग प्रमाण पत्र

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *