CSIR UGC NET 2025: जारी हुआ नेट का प्रोविजनल एडमिट कार्ड जारी, 18 दिसंबर को होगी परीक्षा, ऐसे करें डाउनलोड

CSIR UGC NET December 2025 Admit Card: एनटीए ने सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए प्रोविजनल एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। जानें परीक्षा तिथि और प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया…

CSIR UGC NET दिसंबर 2025 परीक्षा के लिए प्रोविजनल एडमिट कार्ड 14 दिसंबर 2025 को जारी कर दिया है। यह परीक्षा 18 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। ध्यान रहे परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड के प्रवेश नहीं मिलेगा।

जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसर या लेक्चर बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए यह परीक्षा पास करना जरूरी होता है। यह परीक्षा साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए रिसर्च और शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाने के लिए महत्वपूर्ण है।

कब होगी सीएसआईआर यूजीसी नेट की परीक्षा?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा 18 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी जोकि देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कराई जाएगी।

सिटी इंटिमेशन स्लिप पहले ही हो चुकी है जारी

एनटीए ने उम्मीदवारों को परीक्षा शहर की जानकारी देने के लिए City Intimation Slip 8 दिसंबर 2025 को पहले ही जारी कर दी थी। एडमिट कार्ड में अब परीक्षा केंद्र का पूरा पता, रिपोर्टिंग टाइम और शिफ्ट की जानकारी दी गई है।

परीक्षा केंद्र पर ले जाने होंगे ये जरूरी दस्तावेज

परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर कुछ जरूरी दस्तावेज ले जाने होंगे, क्योंकि इनके बिना केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इनमें एक वैध फोटो पहचान पत्र  (आधार कार्ड,पैन कार्डवोटर) और एक पासपोर्ट साइज फोटो (एडमिट कार्ड वाला) ले जाना अनिवार्य है।

एडमिट कार्ड में क्या देखें?

उम्मीदवार तुरंत एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। डाउनलोड होने के बाद उसमें अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर, परीक्षा तारीख और समय, परीक्षा केंद्र का नाम और पात, फाटो, हस्ताक्षर जांच ले। किसी भी प्रकार की गलती होने पर तुरंत एनटीए से संपर्क करें।अगर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आ रही है, तो उम्मीदवार एनटीए की हेल्पलाइन से  011-40759000 संपर्क कर सकते हैं। या फिर csirnet@nta.ac.in पर ईमेल भी कर सकते हैं।

CSIR UGC NET दिसंबर 2025 का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए Download CSIR UGC NET December 2025 Admit Card लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • स्क्रीन पर दिख रहा सिक्योरिटी पिन भरकर सबमिट करें।
  • एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • इसे पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करें और ए4 साइज पेपर पर प्रिंट कराकर सुरक्षित रख लें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *