धामी सरकार ने राज्य कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात, महंगाई भत्ता में दो फीसदी की बढ़ोतरी, जानिए अब कितना हुआ

Dehradun Milap : उत्तराखंड में धामी सरकार ने राज्य कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। धामी सरकार ने राज्य कर्मचारियों की महंगाई भत्ता में दो फीसदी बढ़ोतरी की मंजूरी दे दी है। अभी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की दर 53 फीसदी है। दो फीसदी बढ़ोतरी के बाद यह 55 प्रतिशत प्रतिमाह हो जाएगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य कर्मचारियों व पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों का महंगाई भत्ता दो फीसदी बढ़ा दिया है। सीएम ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ कर्मचारियों को एक जनवरी से मिलेगा।
अभी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की दर 53 फीसदी है। दो फीसदी बढ़ोतरी के बाद यह 55 प्रतिशत प्रतिमाह हो जाएगी। सरकार के इस निर्णय से राज्य के लाखों कर्मचारी और पेंशनर्स को इसका फायदा मिलने जा रहा है। उत्तराखंड के इन सभी कर्मचारियों को 1 जनवरी 2025 से महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा। इससे पहले कर्मचारियों को 53% महंगाई भत्ता मिल रहा था, जो अब बढ़कर 55% हो गया है. सरकार के इस निर्णय से राज्य के लाखों कर्मचारी और पेंशनर्स को इसका फायदा मिलने जा रहा है।
इसके अलावा राज्य सरकार ने तहसील भवनों के निर्माण को लेकर भी स्वीकृति दी है. सीएम धामी ने विकास कार्यों के तहत चंपावत तहसील के भवन निर्माण के लिए 13.86 करोड़ और अल्मोड़ा के लमगड़ा तहसील भवन निर्माण के लिए 3.88 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है. इन भवनों के निर्माण से स्थानीय प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी और जनता को भी बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी।
पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर को भी सौगात: वहीं, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर को भी विकास कार्यों को लेकर सौगात दी गई है। इसमें उधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ जिलों में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 5.63 करोड़ रुपए की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंजूरी दी है। पंतनगर ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के ढांचे के दुरुस्तीकरण और रनवे विस्तार के लिए 3 करोड़ रुपए जबकि, पिथौरागढ़ की कनालीछीना तहसील में पार्किंग, चार दिवारी और पहुंच मार्ग निर्माण के लिए 2.63 करोड रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *