NEET PG काउंसलिंग 2025 शेड्यूल: NEET PG 2025 काउंसलिंग शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट http://mcc.nic.inपर उपलब्ध है।
NEET PG 2025: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने आज राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर (NEET PG) काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। NEET PG 2025 काउंसलिंग शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर उपलब्ध है।
राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, सीट मैट्रिक्स का सत्यापन 23 अक्टूबर को हो चुका है, जिसके बाद चॉइस फाइलिंग और लॉकिंग विकल्प 28 अक्टूबर से 5 नवंबर तक चलेंगे।
नीट पीजी सीट आवंटन प्रक्रिया 6 नवंबर से शुरू होकर 7 नवंबर को समाप्त होगी। पहले दौर के परिणाम 8 नवंबर को घोषित किए जाएँगे और उम्मीदवारों को 9 से 15 नवंबर के बीच रिपोर्टिंग करनी होगी।
नीट पीजी में एआईक्यू काउंसलिंग के चार राउंड होंगे – एआईक्यू राउंड 1, राउंड 2, राउंड 3 और स्ट्रे वैकेंसी राउंड। नीट पीजी में अपनी रैंक के आधार पर अखिल भारतीय कोटा सीटों के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले सभी उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के पात्र हैं। राउंड 1 के लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है।
स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) पीजी मेडिकल और डेंटल सीटों के लिए 50 प्रतिशत ऑनलाइन काउंसलिंग आयोजित करने के लिए जिम्मेदार है।
नीट पीजी काउंसलिंग 2025: सहभागी संस्थान एमसीसी निम्नलिखित संस्थानों/विश्वविद्यालयों के लिए काउंसलिंग आयोजित करेगा:
– सभी राज्यों की 50 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा सीटें (जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश की भागीदारी उनके सीटों के योगदान के अधीन है)
– केंद्रीय विश्वविद्यालयों की 100 प्रतिशत सीटें (एआईक्यू सीटें + संस्थागत कोटा सीटें)
– डीम्ड विश्वविद्यालयों की 100 प्रतिशत सीटें
– कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी बीमित व्यक्तियों के बच्चे) के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों की 50 प्रतिशत एआईक्यू पीजी सीटें
– सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा संस्थानों की सभी पीजी सीटें (केवल पंजीकरण भाग)
– केंद्रीय संस्थान, वीएमएमसी और सफदरजंग अस्पताल, एबीवीआईएमएस और आरएमएल अस्पताल और ईएसआईसी संस्थान, पीजीआईएमएसआर, बसईदारापुर (एआईक्यू की 50 प्रतिशत सीटें और आईपी विश्वविद्यालय की 50 प्रतिशत सीटें)
