कॉन्सोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (CNLU) ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2026 के लिए यूजी और पीजी दोनों कार्यक्रमों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। पंजीकृत उम्मीदवार 22 नवंबर 2025 से 7 दिसंबर 2025 दोपहर 1:30 बजे तक आधिकारिक पोर्टल से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों को अपने CLAT 2026 अकाउंट में लॉगिन कर ‘डाउनलोड एडमिट कार्ड’ विकल्प पर क्लिक करना होगा। एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र, रिपोर्टिंग टाइम और अन्य महत्वपूर्ण निर्देशों को देखने के लिए आवश्यक है, इसलिए सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे तुरंत अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
किसी भी सहायता या समस्या के लिए उम्मीदवार कॉन्सोर्टियम से ईमेल clat@consortiumofnlus.ac.inया हेल्पलाइन नंबर 080-47162020 पर (सोमवार से शनिवार, सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक) संपर्क कर सकते हैं।
कॉन्सोर्टियम ने सभी उम्मीदवारों से अपील की है कि वे परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड, वैध पहचान पत्र और आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर नियत समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचे।
CLAT 2026 के लिए देशभर के हजारों छात्रों ने आवेदन किया है। यह परीक्षा नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में प्रवेश का प्रमुख माध्यम है, इसलिए अभ्यर्थी अंतिम चरण की तैयारी में जुट गए हैं।
