CSIR: सीएसआईआर महानिदेशक एन कलैसेल्वी ने बताया कि खाद्य, जल, ऊर्जा, स्वास्थ्य व सुरक्षा क्षेत्र की चुनौतियों के समाधान के लिए स्वदेशी तकनीक पर जोर दिया जा रहा है। सीएसआईआर ने सिकल सेल एनीमिया की पहचान हेतु 20 मिनट में जांच करने वाली किट विकसित की है और 25 लाख लोगों की स्क्रीनिंग कर चुकी है।
काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) देश में खाद्य, जल, ऊर्जा, स्वास्थ्य और रणनीतिक सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियों को दूर करने की दिशा में लगातार काम कर रहा है। सीएसआईआर की महानिदेशक एन. कलैसेल्वी ने जानकारी दी कि भारत को विकसित राष्ट्र बनने के लिए तकनीकों का स्वदेशीकरण (indigenisation) जरूरी है।
जमशेदपुर में सीएसआईआर–नेशनल मेटलर्जिकल लेबोरेटरी की प्लैटिनम जयंती समारोह के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया, “सीएसआईआर के दो मुख्य लक्ष्य हैं – जो भी शोध हम लैब में करें, वह भारतीय उद्योगों में उपयोगी हो और आम लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाले।”
