दिल्ली विश्वविद्यालय की शुक्रवार को हुई 1280वीं कार्यकारी परिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर सहमति दी गई। बैठक में आर्ट फैकल्टी में नया सेंटर बनाने और हॉल का नामकरण करने के साथ-साथ विश्वविद्यालय के अन्य विकास कार्यों की समीक्षा भी की गई
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की शुक्रवार को 1280वीं कार्यकारी परिषद (ईसी) की बैठक हुई। इसमें डीयू आर्ट फैकल्टी में सेंटर फॉर उड़िया स्टडीज बनाने, आर्ट फैकल्टी के नवीनीकृत हॉल का नाम वंदे मातरम् हॉल करने सहित कई दूसरे प्रस्ताव पर सहमति दी गई।
बैठक में डीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने दो हजार करोड़ रुपये की लागत से विश्वविद्यालय के विभिन्न कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षा की। डीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने बताया कि 28 फरवरी 2026 को होने वाले डीयू के 102वें दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन मुख्य अतिथि होंगे। हालांकि इससे पहले उपराष्ट्रपति 30 जनवरी को नशा मुक्ति अभियान को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भी डीयू में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस बैठक में चीफ इंजीनियर अशोक सैनी ने विश्वविद्यालय में जारी निर्माण एवं नवीनीकरण कार्यों पर जानकारी प्रस्तुत की।
