वाट्सएप ने बड़ा अपडेट जारी किया है, जिसमें कॉलिंग से लेकर स्टेटस और एआई तक कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। अब मिस्ड कॉल के बाद सीधे वीडियो या वॉयस मैसेज छोड़ने का विकल्प मिलेगा, ग्रुप कॉल में स्पीकर हाईलाइट दिखेगा और वॉयस चैट में इमोजी रिएक्शन भी मिलेंगे।
अगर आप वाट्सएप यूजर हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। मेटा ने वाट्सएप के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है जो एप के लगभग हर हिस्से को बेहतर बना देगा। चाहे आप चैटिंग करते हों, कॉलिंग करते हों या फिर स्टेटस अपडेट देखने के शौकीन हों। इस अपडेट में सबके लिए कुछ न कुछ नया है। कंपनी ने विशेष रूप से भारतीय यूजर्स के लिए इन फीचर्स को काफी उपयोगी बताया है। आइए जानते हैं इस नए अपडेट में आपको क्या-क्या खास मिलने वाला है।
1. आपके कॉलिंग अनुभव को पूरी तरह बदल देगा
वाट्सएप ने कॉलिंग फीचर्स में तीन बड़े बदलाव किए हैं, जिससे आपकी बातचीत आसान बन जाएगी।
- मिस्ड कॉल नोट्स: अब अगर कोई आपका फोन नहीं उठाता है, तो आपको चैट विंडो में जाकर मैसेज टाइप करने की जरूरत नहीं है। कॉल कटते ही आपको स्क्रीन पर तुरंत एक ‘वॉयस’ या ‘वीडियो’ मैसेज छोड़ने का विकल्प मिलेगा। यानी आप उसी वक्त अपनी बात रिकॉर्ड करके भेज सकते हैं।
-
- स्पीकर हाईलाइट: ग्रुप वीडियो कॉल के दौरान अक्सर पता नहीं चलता कि कौन बोल रहा है। अब वाट्सएप ने इसे आसान कर दिया है। ग्रुप कॉल में जो व्यक्ति बोल रहा होगा, उसका इंटरफेस हाईलाइट हो जाएगा। जिससे बातचीत को फॉलो करना आसान होगा।
-
- वॉयस चैट रिएक्शन: अब आप वॉयस चैट के दौरान बिना बोले या बिना किसी को परेशान किए इमोजी के जरिए अपना रिएक्शन दे सकते हैं।
2. स्टेटस अपडेट हुआ और मजेदार
अगर आप स्टेटस लगाने के शौकीन हैं, तो ये फीचर्स आपको बहुत पसंद आएंगे। अब आप अपने स्टेटस में म्यूजिक के साथ-साथ ‘लिरिक्स’ और इंटरैक्टिव ‘क्वेश्चन स्टिकर्स’ भी जोड़ सकते हैं। इससे आपके दोस्त सीधे स्टेटस पर टैप करके रिप्लाई कर सकेंगे। मेटा एआई को अब और पावरफुल बना दिया गया है।
इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित इमेज जनरेटर Midjourney और Flux जैसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। अब आप एआई की मदद से अपनी साधारण सी फोटो को एक ‘शॉर्ट वीडियो’ एनीमेशन में बदल सकते हैं और उसे स्टेटस पर लगा सकते हैं। साथ ही त्योहारों के लिए बेहतर एआई इमेज जनरेट कर सकते हैं।
3. डेस्कटॉप यूजर्स के लिए भी खुशखबरी
जो लोग ऑफिस में विंडोज या मैक पर वाट्सएप वेब का इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए भी काम के फीचर्स आए हैं। अब आपको पुराने डॉक्यूमेंट्स, फोटो या लिंक ढूंढने के लिए अलग-अलग चैट खंगालने की जरूरत नहीं है। एक नया ‘रीडिजाइन मीडिया टैब’ आया है, जहां आप एक ही जगह पर सारी फाइल्स सर्च कर सकते हैं। इसके साथ ही चैट में जब कोई लिंक भेजा जाता था, तो वह बहुत जगह घेरता था। अब लिंक के प्रिव्यू को छोटा कर दिया गया है, जिससे चैट स्क्रीन साफ-सुथरी दिखेगी।
यह अपडेट धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। अगर आपको ये फीचर्स अभी नहीं दिखे हैं, तो अपना वाट्सएप अपडेट करना न भूलें।
