जादवपुर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में दो छात्राओं ने कथित इस्लामोफोबिया के खिलाफ पोस्टर दिखाकर विरोध किया। मामला परीक्षा के दौरान हिजाब पहनने वाली छात्रा की जांच से जुड़ा है। फैकल्टी ने आरोपों से इनकार किया है और वीसी ने जांच का आश्वासन दिया है।
जादवपुर यूनिवर्सिटी (JU) में कथित इस्लामोफोबिया को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। वार्षिक दीक्षांत समारोह के दौरान दो छात्राओं ने मंच पर वाइस चांसलर से डिग्री और प्रमाण पत्र लेते समय एक पोस्टर दिखाया, जिस पर लिखा था, “जादवपुर यूनिवर्सिटी में इस्लामोफोबिया के लिए कोई जगह नहीं है।”
छात्राओं ने दीक्षांत समारोह के बाद मीडिया को बताया कि सोमवार को आयोजित इंग्लिश सेमेस्टर परीक्षा के दौरान एक इनविजिलेटर ने थर्ड ईयर की एक अंडरग्रेजुएट छात्रा, जो हेड स्कार्फ पहने हुई थी, से कहा कि वह अपनी सहपाठी की मदद से हिजाब आंशिक रूप से हटाए। ऐसा इसलिए किया गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह किसी वायरलेस हेडफोन का इस्तेमाल तो नहीं कर रही है।
