दिल्ली यूनिवर्सिटी को इस साल वीर सावरकर कॉलेज सहित कई नए भवनों की सौगात मिलने जा रही है। इसके तहत फैकल्टी ऑफ टेक्नोलॉजी, नया गर्ल्स हॉस्टल और पूर्वी-पश्चिमी कैंपस के निर्माण का कार्य तेजी से जारी है।
दिल्ली विश्वविद्यालय के पश्चिमी परिसर के अंतर्गत शुरू होने वाले वीर सावरकर कॉलेज का इंतजार इस साल समाप्त हो आएगा। 2026 में डीयू को यह कॉलेज मिल जाएगा। कई नए भवन भी मिलेंगे, जिनका निर्माण कार्य जारी है। डीयू में प्रत्येक स्थान की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से होगी। डीयू कुलपति प्रो योगेश सिंह ने नव वर्ष के अवसर पर आयोजित संवाद कार्यक्रम में यह जानकारी दी।
कुलपति प्रो योगेश सिंह ने कहा कि डीयू के लिए वर्ष 2025 काफी अच्छा रहा है और वर्ष 2026 भी काफी अच्छा रहने वाला है। कुलपति ने बताया कि दो हजार करोड़ रुपये से अधिक के निर्माण कार्य प्रगति पर हैं जिनमें से अधिकतर 2026 में पूर्ण हो जाएंगे। वीर सावरकर कॉलेज भी मिल जाएगा। कई अकादमिक भवन, हॉस्टल और हेल्थ सेंटर की इमारतें भी तैयार हो जाएंगी। आईओई की नई बिल्डिंग, आईओई हॉस्टल, कंप्यूटर सेंटर की नई बिल्डिंग और पुस्तकालय के विस्तार का काम भी जारी है।
