Dehradun Milap : भारतीय टीम ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराते ही इतिहास रच दिया। भारत ने पाकिस्तान को पछाड़ते हुए वनडे टीम रैंकिंग में नंबर-1 की कुर्सी हासिल कर ली। इतना ही नहीं भारतीय टीम अब तीनों फॉर्मेट में नंबर-वन टीम बन गई है। भारतीय टीम ने एक ही समय में तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनकर इतिहास रच दिया है और ऐसा करने वाली वर्ल्ड की दूसरी टीम बन गई हैं।
भारतीय टीम वनडे, टेस्ट और टी-20 में पहला स्थान हासिल करने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन गई है। इससे पहले साल 2012 में साउथ अफ्रीका ने यह कारनामा किया था। अब भारतीय टीम ने यह कारनामा दोहराया है। भारतीय टीम पहली बार तीनों फॉर्मेट में एक ही समय में नंबर-1 बनी है। ऐसा करने वाली वर्ल्ड की दूसरी टीम बन गई है।
भारत ने मोहाली में खेले गए पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से मात दी। पहला वनडे मैच जीतते ही भारत आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में पहले नंबर पर काबिज हो गया। टीम इंडिया के अब 116 अंक हो गए हैं। वहीं, टेस्ट रैंकिंग में 118 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। इसके अलावा टी-20 रैंकिंग में भारत 264 अंकों के साथ टॉप पर है।