Dehradun Milap : देश में कल यानि 24 सितंबर से 9 वंदे भारत देश के अलग-अलग रूट्स पर यात्रा शुरू करने जा रही हैं। इन नई रेल गाड़ियों का उद्घाटन कल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने जा रहें हैं। बता दें कि देशभर में इस समय कई रूट्स पर वंदे भारत ट्रेन चल रही है। रेलवे अपने इस बेड़े को और बड़ा करने जा रहा है, इस कड़ी में रविवार से देशभर में 1 या 2 नहीं बल्कि पूरे 9 नई वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अलग-अलग राज्यों में शुरू करने जा रहें हैं।
इन रूट्स पर दौडेंगी वंदे भारत ट्रेन
रांची-हावड़ा
पटना-हावड़ा
विजयवाड़ा-चेन्नई
तिरुनेलवेली-चेन्नई
राउरकेला-पुरी
उदयपुर-जयपुर
कासरगोड-तिरुवनंतपुरम
जामनगर-अहमदाबाद
हैदराबाद-बेंगल
योजना के खास बिन्दु
- तिरुनेलवेली-चेन्नई रूट पर यह मंगलवार को छोड़कर हफ्ते के छह दिन चलेगी।
- ओडिशा को भी दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा मिलने जा रहा है, ट्रेन राउरकेला-पुरी के बीच चलेगी ट्रेन 505 किलोमीटर का सफर 7.45 घंटे में पूरा करेगी।
- हैदराबाद-बेंगलुरु के बीच भी नई वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है। यह ट्रेन 610 किलोमीटर का सफर कुल 8.5 घंटे में पूरा करेगी।
- रांची-हावड़ा के बीच भी वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने वाली है। इस रूट पर ट्रेन 535 किलोमीटर का सफर 6.30 घंटे में पूरा करेगी।